

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उपलब्धियों के साथ सरकार की भावी योजनाओं का किया जिक्र
LP Live, Chandigarh: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई। अभिभाषण से पहले सदन में सदन में पिछले सत्र और इस सत्र की अवधि के दौरान दिवंगत हुई महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।
विधानसभा के बजट सत्र में अपने अभिभाषण में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि संविधान सभा में हरियाणा के आठ महापुरुषों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में किए गए संकल्पों की सिद्धि के लिए तिगुणी गति से काम कर रही है। सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में वर्गीकृत करने, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं में सरपंच पद के लिए 5 प्रतिशत और पंच पद के लिए उनकी जनसंख्या के 50 प्रतिशत के अनुपात में आरक्षण देने का भी जिक्र किया। दत्तात्रेय ने कहा कि पिछड़े वर्ग की क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की गई। ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना‘ के अन्तर्गत कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को अयोध्या और प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करवाया। ‘हैप्पी योजना‘ के तहत प्रदेश के 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने दिसम्बर, 2023 से अब तक कुल 42.14 करोड़ किलोमीटर मुफ्त यात्रा की। ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना‘ के तहत 22,585 गरीब परिवारों को 840 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने ‘हर घर-हर गृहिणी’ योजना में 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में 52,288 आवेदकों का पंजीकरण कराने, ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत 14 शहरों में 15,256 परिवारों को तीस-तीस वर्ग गज के प्लाट दने के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से 5,43663 लाभार्थियों को 1093 करोड़ 40 लाख रुपये का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में डालने की भी जानकारी दी।उन्होंने हरियाणा सरकार की भावी योजनाओं के साथ अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा करण चौटाला ने अपनी पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी। सदन में जिनके प्रति शोक व्यक्त किया गया, उनमें भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री पद्म विभूषण डॉ मनमोहन सिंह, हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, डॉ कृपा राम पूनिया, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्ण सदस्य सुरिंदर सिंह औजला, चौधरी कर्म सिंह, हेम राज तथा जिला हिसार के गांव बीड़ बबरान के स्वतंत्रता सेनानी सरदार बाज सिंह शामिल हैं। वहीं सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 22 वीर सैनिकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
