
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। कवाल स्थित राजकीय इंटर कालेज में सोमवार को दो दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों ने करियर के प्रति जागरूक कर उनका मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष कुमार ने किया। इस अवसर पर करियर गाइडेंस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर डॉ. विकास कुमार ,डा रणवीर सिंह एवं आशीष द्विवेदी तथा जनपद से पधारे सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों का अंग-वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में नव-निर्मित संजय भटनागर वाटिका का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यशाला में डा. विकास कुमार ने प्रधानाचार्यो को कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग एवं पंख पोर्टल के उपयोग, लाभ तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला के संचालन एवं निर्देशन की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. रणवीर सिंह, संदीप कौशिक व अमित कुमार ने निभाई। इस दौरान मीना वर्मा, मीनाक्षी चौरसिया, संजय कुमार, मोना देवी, पंकज कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
संसद में ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा से बढ़ी गर्माहट
Post Views: 141













Total views : 142672