योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दी सौगात
यूपी में गन्ने के भाव में 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी


यूपी के किसान लगातार करते आ रहे थे दाम बढ़ाने की मांग
LP Live, Lucknow: योगी सरकार की कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों बड़ी सौगात दी है, जहां किसानों के गन्ने के दामों में 20 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के समस्त चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम एवं निजी क्षेत्र) के द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ना का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) का निर्धारण किया गया है। इसमें गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए निर्धारित मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 370 रुपए, सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 360 रुपए और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ना मूल्य 335 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। गन्ना विकास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी से यूपी के किसानों को अब गन्ना भाव 370 रुपये प्रति कुंतल मिलेगा। मंत्रालय ने प्रदेश में गन्ने के पैदावार की लागत बढ़ने के कारण सरकार ने गन्ने की कीमतों का पुर्निधारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

योगी सरकार ने तीसरी बार की बढ़ोतरी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान लंबे समय से भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे। साल 2016-17 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से गन्ने की कीमतों में पहली बार 10 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की थी। इसके बाद साल 2022 में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने 25 रुपए बढ़ाए थे और अब लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भाव बढ़ाए हैं।
समिति की बैठक में प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार इससे पहले पिछले सप्ताह मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक हुई, जिसमें किसानों के प्रतिनिधयों ने पैदावार लागत बढ़ने का मुद्दा उठाते हुए गन्ना कीमते बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। जबकि बैठक में चीनी मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तर्क देते हुए गन्ना कीमत बढ़ाने का विरोध किया था। मुख्य सचिव ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस पर जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया था। सरकार ने इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है।
