चर्च में गूंजा प्रभु यीशु का संदेश, ऐसे मना क्रिसमस डे


LP Live, Muzaffarnagar: क्रिसमस डे का पर्व सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शहर में बने चर्च दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे। सुबह प्रार्थना सभा में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशू का संदेश पढ़ा। इसके बाद रात तक श्रद्धालु चर्चों में पहुंचे और कैंडल जलाकर प्रभु यीशु से मन्नतें मांगी। इस अवसर पर मसीहा समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशु का याद किया।

25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस डे की तैयारी शहर में कई दिनों से चल रही थी। रविवार को दिन में ही चर्च को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया। रविवार की रात 11 बजे टाउन हाल स्थित सेंट जोन चर्च, जिला अस्पताल और सिविल लाइन थाना स्थित सैंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना हुई। इसके बाद 12 बजे प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया। इस दौरान चर्च में मसीहा समाज में लोग एकत्रित हुए। इसके बाद सोमवार को दिनभर चर्च में चहल-पहल रही। सुबह 10 बजे चर्च में प्रार्थना सभा हुई। टाउनहाल स्थित चर्च के पादरी मनोज मसीहा ने प्रभु यीशु की याद में अनेका प्रार्थना पढ़ी, जिससे मसीहा समाज के लोगों ने भी साथ-साथ पढ़कर उन्हें याद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रभु यीशू ने समाज को संदेश दिया था कि मानव काे सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। इसके साथ ही सत्य का मार्ग ही नई पीढ़ी का दिखाना चाहिए। लोगों के बीच शांति कायम करना उनका उद्देश्य था। इसी लिए मसीहा समाज के लाेग शांतिप्रिय जीवन को पंसद करते है। सभी ने उनके प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना करते हुए मन्नते मांगी। इसके बाद दिनभर शहर के चर्चों में मसीहा समाज के साथ अन्य समाज के लोग कैंडल जलाने के लिए पहुंचते थे। प्रार्थना सभा में नितिन विश्वास, मुकेश बंधु, संजीव थोमा, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।
