उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेशराजनीति

यूपी: 2.25 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आए 4985.49 करोड़

पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

LP Live, Lucknow: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की तृतीया तिथि पर पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रुप में देश के 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक जारी की। इसमें यूपी के 2 करोड़ 25 लाख 91,884 किसानों के खाते में 4985.49 करोड़ रुपये डाले गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करके किसानों को शारदीय नवरात्रि में यह उपहार दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव जीतने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 18 जून को 17वीं किस्त का वितरण किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि अन्नदाता किसानों के जीवन को सुगम, स्वावलंबी और समृद्ध बनाने हेतु सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त जारी कर दी गई।

किसानों को आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस कल्याणकारी योजना की 18वीं किस्त के अंतर्गत हस्तांतरित 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ से अधिक किसानों समेत देश के 9.4 करोड़ से अधिक कृषक लाभान्वित हुए हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button