यूपी: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, सात लोगों की मौत
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख, किया आर्थिक मदद का ऐलान
मृतकों के परिजनों का दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक सहायता
LP Live, Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कंटेनर और सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी (मैजिक वैन) की भिडंत में बच्चों व महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गये हैं।
सूत्रों के अनुसार यह सड़क हादसा हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर हुआ है, जिसमें मैक्स में सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई और 13 अन्य घायल हो गये हैं। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें आधा दर्जन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों को परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदपा के गांव कुम्हरई के 20 लोग रिश्तेदार समेत मैजिक वैन से एटा के गांव नगला इमलिया के निवासी कैंसर मरीज को देखने के लिए हाथरस से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। जब उनकी वैन गांव जैतपुर के पास पहुंची तो कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी, जिसके बाद मैजिक वैन पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। ग्रामीणों ने मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला।
योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए। वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।