उत्तर प्रदेशदेशराजनीति

यूपी: लोकसभा के छठे चरण में 14 सीटों पर क्या है चुनावी समीकरण!

162 प्रत्याशियों के सामने 2,70,69,874 मतदाताओं का चक्रव्यूह

नौ सीटों पर भाजपा काबिज, पांच सीटों के लिए होगा कड़ा संघर्ष
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की जिन 14 सीटों पर शनिवार 25 मई को मतदान होना है, उनमें से दस सीटों पर भाजपा के सांसद हैं, जबकि चार सीटों पर बसपा काबिज है। एक सीट सपा के कब्जे में है। भाजपा के लिए इस चरण में इन पांच सीटों पर जीत की दरकार है, लेकिन सपा व बसपा की चुनावी रणनीतियों के सामने यह बड़ी चुनौती होगी।

छठे चरण की 14 सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही जैसी 14 लोकसभा सीट पर मतदान होगा, उनमें फिलहाल दस सीटों पर भाजपा काबिज है। जबकि चार सीटों श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज और जौनपुर सीटों पर बसपा के सांसद हैं। पिछले चुनाव में आजमगढ़ सीट सपा के पास थी, लेकिन उपचुनाव में यह सीट भी भाजपा के खाते में आ गई थी।

किस सीट पर कितने प्रत्याशी और मतदाता
सुल्तानपुर: इस लोकसभा सीट पर यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा की मेनका गांधी, सपा के रामभूल निषाद और बसपा के उदयराज वर्मा समेत नौ प्रत्याशियों के सामने 18,52,590 मतदाता हैं।
प्रतापगढ़: इस सीट पर भाजपा के सांसद संगमलाल गुप्ता, सपा के शिवपाल सिंह पटेल व बसपा के प्रथमेश मिश्रा समेत 26 प्रत्याशी है, जिनके सामने 18,33,312 मतदाताओं का चक्रव्यूह होगा।
फूलपुर: यहां भाजपा के प्रवीण पटेल, सपा के अमरनाथ मौर्य व बसपा के जगन्नाथ पाल समेत 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जहां 20,67,043 मतदाता पंजीकृत हैं।
प्रयागराज(इलाहाबाद): इस सीट पर भाजपा के नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह व बसपा के रमेश कुमार पटेल समेत 14 प्रत्याशियों के सामने 18,25,730 मतदाताओं के जाल को भेदने की दरकार होगी।
अंबेडकरनगर: यहां भाजपा के सांसद रितेश पांडेय, सपा के लालजी वर्मा और बसपा के कमर हयात समेत कुल आठ प्रत्याशियों के सामने 19,11,297 मतदाता वोटिंग करने के लिए अधिकृत हैं।
श्रीवस्ती: भाजपा के साकेत मिश्रा, सपा के राम शिरोमणी वर्मा व बसपा के मुइनुद्दीन अहमद खान समेत 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए 19,80,381 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
डुमरियागंज: यहां भाजपा प्रत्याशी एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल, सपा के भीष्मशंकर तथा बसपा के मोहम्मद नदीम समेत केवल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जहां 19,61,845 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे।
बस्ती: इस लोकसभा सीट पर भाजपा के हरीशचंद्र द्विवेदी, सपा के रामप्रसाद चौधरी व बसपा के लवकुश पटेल समेत नौ प्रत्याशियों को 19,02,898 मतों के जाल को विभाजित करने की चुनौती होगी।
संत कबीरनगर: इस सीट पर भाजपा के प्रवीण कुमार निषाद, सपा के लक्ष्मीकांत निषाद व बसपा के नदीम अशरफ समेत 11 प्रत्याशियों के सामने 20,71,964 मतदाताओं का चक्रव्यूह बना है।
लालगंज: इस सीट पर भाजपा की पूर्व सांसद नीलम सोनकर, सपा के पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज व बसपा की इंदु चौधरी समेत सात प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 18,38,882 मतदाताओं को करना है।
आजमगढ़: यहां भाजपा सांसद एवं भोजपुरी गायक दिनेशलाल निरहुआ, सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव व बसपा की मशोद शबीहा अंसारी समेत नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जहां 18,68,165 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
जौनपुर: इस लोकसभा सीट पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं बसपा के मौजूदा सांसद श्यामसिंह यादव, भाजपा के कृपाशंकर सिंह और सपा के बाबूसिंह कुशवाह समेत 14 उम्मीदवारों के सामने 19,77,237 मतदाताओं के चक्रव्यूह को भेदने की चुनौती होगी।
मछली शहर: इस सीट पर भाजपा के सांसद भोलानाथ(बीपी सरोज), सपा की प्रिया सरोज व बसपा के कृपाशंकर सरोज समेत 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके सामने 19,40,605 मतदाताओं का जाल बिछा हुआ है।
भदोही: यहां भाजपा के डा. विनोद कुमार बिंद, तृणमूल कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी व बसपा के हरीशंकर समेत दस प्रत्याशियों के सामने 20,37,925 मतदाताओं का चक्रव्यूह बना हुआ है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button