Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को खत्म करेंगी: प्रधानमंत्री

यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को खत्म करेंगी: प्रधानमंत्री

काशी को दी 2200 करोड़ रुपए की 52 परियोजनाओं की सौगात
सपा के शासनकाल में पनपा अपराध नियंत्रित, अब देश-दुनिया की कंपनियां यूपी में कर रही हैं निवेश
वाराणसी से पीएम ने यूपी के ढाई करोड़ किसानों के खाते में भेजे 90 हजार करोड़ रुपए
LP Live, Varansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत हुए विकास कार्यों की जमकर सराहना की और आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का बखान किया। उन्होंने काशी की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करते हुए विपक्षी दलों पर पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को लेकर अपने संबोधन में कहा कि आज यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। इसके पीछे भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने सपा शासन की तुलना करते हुए कहा कि सपा के समय यूपी में अपराधी बेखौफ थे। निवेशक यहां आने से डरते थे। भाजपा सरकार में अपराधियों में खौफ है और निवेशक यूपी के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सपा पर जमकर प्रहार किया और उसे वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए क्या उन्हें फोन करके पूछूं कि मारूं कि न मारूं। क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए, उनहें भागने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने सपा के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि सपा के लोग जब यूपी की सत्ता में थे तब आतंकियों को क्लीन चिट देते थे, बम धमाके करने वाले आतंकियों से मुकदमे वापस लेते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने से परेशानी हो रही है। उन्होंने काशी की धरती से ऐलान किया कि ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।
यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइलें
प्रधानमंत्री ने यूपी डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियों पर गर्व जताया और कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं। इसके नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में बनेगी। लखनऊ में इसकी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो रही है। यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बने हथियार भारतीय सेना की ताकत बनेंगे। उन्होंने जनसभा से पूछा कि आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व होता है कि नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।

How to Make a News Portal

काशी को 2200 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री ने करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए। कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित एक लघु चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें योजना की सफलता और किसानों पर उसके प्रभाव को दर्शाया गया। इस दौरान उन्होंने देशभर के व्यापारियों और नागरिकों से आह्वान किया कि अगर हमें देश को दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनाना है तो इसके लिए हमें स्वदेशी को अपनाना ही होगा।

यूपी के किसानों के खाते में आए 90 हजार करोड़ रुपए
किसानों और महिलाओं के कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये यूपी के किसानों को भेजे गए हैं। मेरी काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं। सपा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा वाले ये आंकड़े सुनकर साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

सेवापुरी में आना मेरा सौभाग्य: मोदी
सेवापुरी के स्थानीय विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां आना भी सौभाग्य की बात है, ये मां कालका देवी की ड्योढ़ी है। मैं कालका देवी को नमन करता हूं। मां कालका धाम का सुंदरीकरण करके इसे भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने चांदपुर से भदोही रोड जैसे प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिससे काशी और भदोही के बुनकर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बनारस के सिल्क के बुनकरों के साथ भदोही के कारीगरों को भी होगा।

काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी
प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार को बधाई दी और कहा कि मुझे संतोष है कि काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है। उन्होंने सेवापुरी के ऐतिहासिक महत्व को याद किया और कहा कि सेवापुरी का इतिहास क्रांतिकारियों का इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां के अनेकों लोगों ने भागीदारी की थी। यही वो सेवापुरी है जहां महात्मा गांधी की परिकल्पना साकार हुई। घर-घर महिला-पुरुष के हाथ में चरखा हुआ करता था। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े इसलिए मैं आज यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं। उन्होंने भोजपुरी में कहा कि हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पटना से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, देश के विभिन्न प्रदेशोें से वचुअली जुडे मुख्यमंत्रीगण, केंद्रीय मंत्रीगण और प्रदेश के मंत्रीगण के अलावा वाराणसी के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 7 7 9
Total views : 91079

Follow us on