उत्तर प्रदेशकरियरशिक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा: 16 मार्च से इतने केंद्रों पर जांची जाएंगी कापियां

प्रदेश में तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में लगेंगे डेढ़ लाख परीक्षक

यूपी में 260 मूल्यांकन केंद्रों पर तय होगा 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का शैक्षिक भविष्य 
LP Live, Lucknow: प्रदेश में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने में जुटे यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक कापियों का मूल्यांकन कराने का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। प्रदेशभर में 260 मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन करेंगे। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शैक्षणिक भविष्य तय होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के अनुसार यूपी बोर्ड ने परीक्षा के चलते हुए उनकी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 9 मार्च को समाप्त हो रही हैं। बोर्ड ने इसी बीच मूल्यांकन का कार्यक्रम घोषित करते हुए जिलावार 260 मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। हाईस्कूल के लिए 131 एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की कापियां जांची जाएंगी। इन केंद्रों में 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

इतने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 एवं इंटर में 25,77,997 समेत कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एवं इंटर परीक्षा की 1.25 कापियों के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 1,47,097 परीक्षकों को तैनात किया गया है।

परीक्षा के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि कापियों के मूल्यांकन में पूरी तरह शुचिता बरती जाए इसके लिए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button