उत्तर प्रदेशकरियरराजनीति

यूपी पुलिस भर्ती: परीक्षा के लिए योगी सरकार का फूलप्रूफ प्लान तैयार

परीक्षा केंद्र व रास्तों पर होगी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की नजरें

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स, हर संदिग्ध पर रहेगी विशेष निगाह
परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटो कॉपी मशीन शॉप, साइबर कैफे पुलिस के राडार पर
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से प्रदेश के पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिाखित परीक्षाओं को लेकर योगी सरकार ने फूलप्रूफ प्लान तैयार किया है, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों और रास्तों पर सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों की सख्त नजर होगी। वहीं परीक्षा केंद्रों के साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों आस-पास की फोटो कॉपी मशीन शॉप, साइबर कैफे, मोटर साइकिल स्टैंड आदि स्थान भी पुलिस के राडार पर रहेंगे। इस तैयारी के तहत परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में एसपी से लेकर सीओ स्तर के अधिकारियों के अलावा एसटीएफ, लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत अन्य एजेंसियां सक्रीय रहेंगी।

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है, जिसके लिए योगी सरकार ने ऐसा फूलप्रूफ प्लान तैयार किया है, जिसमें कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर इस ऐतिहासिक पुलिस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा केंद्रों और रास्तों तथा संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी रहेगी। इस योजना के तहत परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ, लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत कई एजेंसियां परीक्षा केंद्रों के आस-पास सक्रिय रहेंगी। वहीं अति संवेदनशील स्थान पर लगाए जा रहे अतिरिक्त नये सीसीटीवी, ड्रोन से होगी हॉटस्पॉट्स की चेकिंग की व्यवस्था की गई है।

हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक में दिये गये दिशानिर्देशें के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, यातायात, रेलवे, डायल-112 के साथ सभी जोन के एडीजी, पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। इस बार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त नये सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। वहीं चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।

एसपी व सीओ स्तर के अधिकारी होंगे पर्यवेक्षक
डीजीपी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित के लिए परीक्षा केंद्र पर एसपी, एएसपी और सीओ को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के अंदर एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग, परीक्षा केन्द्रों के प्रबंधकों तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सतर्कता के लिए आपातकाल प्लान के तहत कार्रवाई की योजना बनायी गयी है। इस बार परीक्षा के दो दिन पहले से लेकर परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों व अभिभावकों के उनके गृह जनपद में पहुंचने तक की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है, ताकि उसके अनुसार पुलिस बल का प्रबंध किया जा सके। परीक्षा केन्द्रों, रेलवे, मेट्रो स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेन्ट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गयी है।

सभी कंट्रोल रूम सुपर एक्टिव
प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार तक पहुंचाने के लिए जनपदीय पुलिस नोडल अधिकारी और आब्जर्वर की निगरानी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। वहीं परीक्षा में प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। ऐसे में रेलवे, राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्तक रहने के निर्देश दिये गये हैं। सभी जनपद और कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button