उत्तर प्रदेश
यूपी में निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद आरक्षण सूची जारी, देंखे एक नजर में

LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुए विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान ही उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में होने वाली निकाय चुनाव में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी। मुजफ्फरनगर नगरपालिका और खतौली नगरपालिका को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। प्रदेश में 199 नगरपालिका में अध्यक्ष पद और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची सोमवार शाम जारी की गई है।

मुजफ्फरनगर में आरक्षित की गई सीटों का विवरण
मुजफ्फरनगर – अनारक्षित
खतौली – अनारक्षित
भोकरहेड़ी – अन्य पिछड़ा वर्ग
जानसठ – अनारक्षित
मीरापुर – अनारक्षित
बुढ़ाना – अनारक्षित
शाहपुर – अनारक्षित
चरथावल – महिला
सिसौली – महिला
पुरकाजी – अनारक्षित
