उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिस्वास्थ्य

यूपी: दिवाली उत्सव के शोर के बाद स्वच्छता वाली भोर

उत्सव की उमंग में स्वच्छता कर्मियों ने दिन रात निभाया संग

स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली सुनिश्चित को सड़कों पर उतरे स्वच्छता कर्मी
LP Live, New Delhi: भारत में सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाने वाले दिवाली महापर्व का उत्सव हर ओर अपना शोर और छाप छोड़ जाता है। ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सफाई कर्मियों ने नागरिकों के लिए ‘उत्सव के शोर के बाद स्वच्छता वाली भोर’ सुनिश्चित करके पर्व के अनोखे उपहार स्वरूप भेंट दिया।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार दीवाली के पर्व पर हर घर से लेकर पूरे शहर में हो रहे आयोजन स्थल तक उत्सवों के चलते काफी अपशिष्ट भी निकलता है। ऐसे में इस बार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की ओर से चलाए गए ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सफाई कर्मियों ने नागरिकों के लिए ‘उत्सव के शोर के बाद स्वच्छता वाली भोर’ सुनिश्चित करके पर्व के अनोखे उपहार स्वरूप भेंट दिया।

यूपी के कई शहरों में स्वच्छता का उत्साह
मंत्रालय के मुताबिक कानपुर शहर और सिधौली नगर पंचायत में दिवाली पर्व के उत्सवों की खूब उमंग तो देखने को मिली ही, वहां पर्व के बाद इलाहाबाद के सफाईकर्मियों में भी खासा उत्साह देखा गया जिन्होंने शाम से ही सफाई के काम शुरू कर दिए थे। कई इलाकों में सफाई कर्मचारियों ने वीडियो संदेश भी जारी किए और सभी नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए साथ मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ दिवाली मनाने की अपील की। वहीं मेरठ के किथौर नगर पालिका में स्वच्छता कर्मियों ने कल शाम से शुरू किए गए काम को देर रात तक जारी रखा। टुंडला इलाके में जहां कुछ ज्यादा कचरा निकला, तो बाजारों में नगर निगम की ओर से जेसीबी के माध्यम से सफाई कराई। उत्तर प्रदेश के फूलपुर और मऊ जैसे हिस्सों में भी दिन-रात जुटकर नागरिकों का पूरा संग निभाया और दिवाली की पूर्व संध्या से ही स्वच्छता पर जोर दिया। इतना ही नहीं, स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जैसे इलाकों में तो स्वच्छताकर्मी दिवाली के बाद अगले दिन तड़के 5 बजे से ही साफ-सफाई संबंधी कार्यों के लिए सड़कों पर उतर गए। इस तरह दिवाली जैसे रोशनी के पर्व वाली शाम ढली, तो देश भर के शहरों में नागरिकों को स्वच्छता वाली सुबह मिली।

दिल्ली में भी चला स्वच्छता अभियान
दीपावली समारोहों में आतिशबाजी और खुले स्थानों पर फैले मलबे की सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम ने ‘ऑपरेशन क्लीन दिल्ली’ के माध्यम से दिल्ली को स्वच्छ करने के मिशन पर काम शुरू कर दिया है। यह ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान का हिस्सा है। स्वच्छ दिल्ली अभियान के अंतर्गत तीन मुख्य कार्यक्रम चलाए गये, इनमें गलियों की सफाई प्रमुख था। दिवाली के बाद सड़कों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। खुले स्थानों पर फैले मलबे, आतिशबाजी के अवशेषों और अन्य कचरे को साफ करने के लिए स्वच्छता बलों को सक्रिय किया गया।

दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ वातावरण का लक्ष्य रखते हुए सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई को प्राथमिकता दी। वहीं त्यौहार के पश्चात कचरे के उचित निपटान के लिए एक रणनीतिक ‘अपशिष्ट संग्रहण योजना’ शुरू की गई। शहर की अपशिष्ट प्रबंधन मशीनरी ने व्यवस्था बहाल करने के लिए अथक प्रयास किया। दिवाली के पर्यावरणीय प्रभाव को स्वीकार करते हुए, अधिकारियों ने वायु गुणवत्ता की जांच बढ़ा दी, वायु गुणवत्ता की निगरानी को प्राथमिकता दी और बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए ठोस प्रयास किए। सामूहिक संकल्प के साथ, दिल्ली ने दिवाली के बाद स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण की दिशा में कदम बढ़ाया और एक मिसाल कायम की।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button