यूपी: कौशांबी जिले में मिट्टी के टीले में दबने से पांच की मौत, कई घायल
प्रशासन ने घटना की जांच कराने के दिये आदेश


प्रशासन व पुलिस ने मौके पर कराया बचाव व राहत कार्य
LP Live, koushambi: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में मिट्टी के एक टीले के धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को कौशांबी जिले के टीकर डीह गांव में नगर पालिका भरवारी के पास हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस हादसे में मिट्टी के एक टीले के धंसने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तो ये लोग टीले के पास ही मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मौके से पांच शव निकाले और घायलों को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम घटना स्थल पर मामले की जांच करने में जुटे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
