उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिव्यापार

यूपी को मिली आठ हजार से ज्यादा की दस हाईवे परियोजनाएं

नितिन गडकरी व योगी आदित्यनाथ ने रखी आधारशिला

नए भारत की तस्वीर हैं देश में बने एक्सप्रेसवे, हाइवे और वाटरवे: मुख्यमंत्री योगी
LP Live, Lucknow: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और देवरिया में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की दस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की 5 और देवरिया में 6,215 करोड़ रुपये की 5 एनएच परियोजनाएं शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि 1290 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के 43 किलोमीटर के चौड़ीकरण से अयोध्या होते हुए प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने में लगने वाले समय में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में 309 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 14 किमी बाईपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 27 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट, बस शेल्टर आदि के लिए सड़क सुरक्षा कार्य किया जाएगा। प्रतापगढ़-मुसाफिरखाना खंड के निर्माण से सीमेंट प्लांट, गैस प्लांट, बॉटलिंग प्लांट और डेयरी मिल्क फैक्ट्री उद्योगों के विकास को गति मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं देवरिया परियोजना के बारे में गडकरी ने कहा कि देवरिया में 1750 करोड़ की लागत से 22 किमी, 4-लेन बाईपास का निर्माण अगस्त, 2023 में सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से देवरिया और गोरखपुर के पिछड़े क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार के साथ संपर्क भी बेहतर होगा।

बुनियादी विकास से नई ऊंचाई छूता प्रदेशमुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा और वैश्विक मंच पर भारत को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए हुए कार्यों को आज देश और दुनिया महसूस कर रही है। योगी ने कहा कि अगले साल के शुरूआत में ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और इस तरह से सैकड़ों वर्ष का इंतजार समाप्त हो जाएगा। इसको देखते हुए यहां शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। बहुत ही जल्द फोर लेने की कनेक्टिविटी से प्रतापगढ़ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ जाएगा। उसके अगले साल 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई पड़ रहा है। प्रदेश के अंदर 54 लाख गरीबों को हमारी सरकार एक-एक आवास दे चुकी है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी अतिथि काशी के विकास को और गंगा की निर्मल और अविरल धारा को देखकर अभिभूत हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और दुनिया भारत की तरफ आकर्षित है।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
1290 करोड़ रुपये की लागत से 43 किमी. लम्बे प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4 लेन सड़क का निर्माण।
333 करोड़ रुपये की लागत से 21 किमी. लम्बे चिलबिला-लोहिया नगर 2 लेन पेव्डशोल्डर सड़क का निर्माण।
325 करोड़ रुपये की लागत से 11 किमी. प्रतापगढ़ शहर में भुपियामऊ-गोड़े खण्ड 4 लेन सीसी रोड का निर्माण।
225 करोड़ रुपये से प्रतापगढ़ के एनएच-31 से एनएच-330 तक 2 लेन पेव्डशोल्डर बाईपास का निर्माण।
27 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ जनपद में स्ट्रीट लाईट, हाईमास्ट लाईट एवं शेल्टर का निर्माण।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button