Select Language :

Home » राजनीति » यूनाईटेड बहुजन मोर्चा ने मनाया काशीराम का परिनिर्वाण दिवस

यूनाईटेड बहुजन मोर्चा ने मनाया काशीराम का परिनिर्वाण दिवस

United Bahujan Morcha celebrated the death anniversary of Kashiram.

LP Live, Muzaffarnagar:  यूनाईटेड बहुजन मोर्चा एवं डीएस-4 के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें सामुहिक रूप से श्रृद्धांजलि दी गइ। कार्यकम में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व मेरठ से भारी संख्या में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में बहुजन एकता कायम करके मान्यवर साहब कांशीराम के सपनों को साकार करने सहित दलित, पिछड़ों आदिवासियों एवं अल्पसंख्यक वर्गों को शासन सत्ता में समानुपातिक भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।

How to Make a News Portal

कूकड़ा चौराहा स्थित देवलोक सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इं० आरपी सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने दलित, पिछड़ों व अन्य वंचित वर्गो के आरक्षण अधिकार तथा शिक्षा व रोजगार के अधिकार को कानून बनाने तथा सेना व हायर जुडिशियरी में आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग विगत 15 वर्षों से लम्बा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अन्दर मुख्य न्यायाधीश के साथ हुई घटना को पीड़ादायक बताया। कार्यक्रम के जिला संयोजक वेद प्रकाश ने काशीराम के कार्यों को जनजन तक पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उन्हें श्रदांजली देने वालों में ऊषा सिंह अम्बेडकर, एसएस राही, अरूण कुमार, सोमनाथ सिंह, डा. केपी सिंह, राजबल राणा, संजीव प्रधान, राजपाल कश्यप, अनिरूद्ध सिंह, विवेक सिंह, साधूराम, नाथीराम, वेदप्रकाश, नरेश कुमार सचिव, संजीव कुमार, सोमपाल, ठेकेदार, डा. कर्मवीर सिंह, संजीव कुमार लकड़संधा, मदन सिंह, मागेंराम सिंह, जोगराज, मोहन, भूषण भगत आदि ने शामिल रहे।

Share this post:

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 2 9 8 0 7
Total views : 85902

Follow us on