मेरठ: तंत्र मंत्र के नाम पर दो मासूम बच्चों की बलि
हत्यारोपी तांत्रिक असद गरिफ्तार पर सवार था 'जिन्न वश' करने के जुनून


तांत्रिक के निशाने पर की 11 बच्चों की हत्या करके विद्या हासिल करना
Lp Live, Meerut: इस आधुनिक युग में भी अंधविश्वास किस कदर अपने पैर फैला रहा है, इसका अंदाजा मेरठ के सरधना क्षेत्र में तंत्र मंत्र और बलि के नाम पर एक तांत्रिक ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तांत्रिक असद को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सरधना के गांव गांव नवाबगढ़ी में गुरुवार शाम नमाज के बाद एक मासूम बच्चा उवैस लापता हो गया था। परिजनों को उसके मोबाइल से फिरौती की मांग का संदेश मिला। बाद में QR कोड भेजकर रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया, जिस पर परिजनों ने 5 हजार रुपये भेज दिए। पुलिस को सूचना देने के बाद सर्विलांस टीम ने शनिवार को नई बस्ती के जर्जर मकान से उवैस का शव बरामद किया। बताया जा रहा है तंत्र मंत्र के नाम पर तांत्रिक असद ने पहले 14 वर्षीय उवैस की गला घोंटकर हत्याकर उसके शव को एक जर्जर मकान में फेंक दिया। इस घटना की जांच मंय जुटी पुलिस के सामने इस तांत्रिक ने तीन माह पूर्व लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की हत्या करने का भी खुलासा किया और उसने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने रिहान की हत्या कर शव को खेत में दबाया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी असद ने दोनों हत्याओं की बात स्वीकार की है।

असद की निशानदेही पर रिहान के अवशेष बरामद
पुलिस को असद की निशानदेही पर रिहान के कपड़े और कुछ हड्डियों के अवशेष गांव के खेत में मिले। पुलिस ने आरोपी के पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है आरोपी असद ने तांत्रिक विधियां अपने पिता से सीखी थीं और कथित रूप से ‘जिन्न वश’ करने के लिए 11 मासूमों की बलि देने की योजना तैयार की गई थी। उवैस की मौत के बाद जब पुलिस ने असद के घर की तलाशी ली तो रिहान के कपड़े, बाल और अन्य अवशेष बरामद किये। आशंका है कि मुजफ्फरनगर के खतौली में लापता एक बच्चा भी इसी तांत्रिक के जाल में फंसा हो सकता है। पुलिस अब गुमशुदा बच्चों की पुरानी रिपोर्टें खंगाल रही है। सूत्रों की माने तो 9 मासूम इसके टारगेट पर थे जिनकी हत्या कर सिद्धि प्राप्त करना चाहता था।
