

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर छपार में हुआ दर्दनाक हादसा, तीन अन्य घायल
LP Live, Chhapar(Muzaffarnagar): दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के दंपत्ति व बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। यह हादसा कार के एक ट्रक से टकराने के कारण हुई, जिसमें कार टक्कर लगते ही ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे फंस गई थी।

घटना के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम के गांव निवासी राठीवास निवासी अभिषेक राठी अपनी पत्नी पूजा व चार वर्षीय पुत्र ईशान के साथ गांव के ही अपने दोस्त सुमित, उनकी पत्नी कविता व छह वर्षीय पुत्री के साथ वैगनआर कार से सोमवार की रात हरिद्वार जा रहे थे। रात्रि करीब एक बजे के बाद छपार मे हाईवे कट के पास कार के आगे चल रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकिस्तकों ने अभिषेक राठी और चार वर्षीय पुत्र ईशान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी पूजा को मेरठ के लिए रैफर कर दिया, जहां उनकी भी मौत हो गई। जबकि कार चला रहे सुमित, उनकी पत्नी कविता और उनकी पुत्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल उनकी कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई थी, जिसके कारण यह हादसा दर्दनाक हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई।
