मुजफ्फरनगर की अवैध कालोनियों पर चला MDA का बुलडोजर
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ खांजापुर में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। छोटे-छोटे प्लाट सहित अवैध रूप से विकसित की गई कालोनी को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के आदेश के बाद हुई। पूर्व में अवैध प्लाटिंग करने वालों को एमडीए ने नोटिस दिया था।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को शामली रोड स्थित खांजापुर में पहुंची। वहां अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर बुलडोजर चलवाया। टीम ने नगर कोतवाली पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में शिवनारायण अग्रवाल द्वारा विकसित की गई 1.87 हैक्टेयर व धीर सिंह व मंजू देवी द्वारा लगभग 200 वर्ग गज जमीन में किए गए व्यवसायिक निर्माण काे ध्वस्त किया। हाजी शमशेर की आठ बीघा व कमरसैन की चार बीघा, ओमवीर की काली नदी के पास वाली चार हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। इसके अलावा अशोक कुमार, संजय कुमार द्वारा की गई 14 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त हुई। इसके बाद कल्लू, यामीन, शमीम, बिंदु की 4500 वर्गमीटर, सुरेंद्र, मेहरबान, बाबू की पांच हजार वर्ग मीटर, निहाल, राजेश, रविदास की 14 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। प्राधिकरण सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि यह लोग अनधिकृत रूप से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही प्लाटिंग कर रहे थे। पूर्व में नोटिस जारी होने के बाद भी भू-स्वामियों ने अवैध प्लाटिंग नहीं हटाई। इस क्रम में शुक्रवार को अवैध प्लाटिंग ध्वस्त हुई। इस दौरान अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम, नायब तहसीलदार राजकुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।