उत्तर प्रदेशकरियरदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री योगी ने किया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ

विकास के बैरियर से अब अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बना यूपी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा-सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसा
LP Live, New Delhi: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पवैलियन का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने आज यूपी देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है और यूपी अब अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बनकर उभरा है।

योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला है। इसमें भारत के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच मिलता है। उन्होंने प्रदेश के बढ़ते विकास और व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश विकास से अछूता था और भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदलने से उत्तम तस्वीर सबके सामने है, जो 96 लाख सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के जरिए यूपी अब देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इस क्षेत्र में यूपी को 40 लाख करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से एक जिला, एक उत्पाद को वैश्विक मंचों पर प्रोत्साहित कर रही है। सरकार ओडीओपी के जरिए न केवल यूपी के लाखों उद्यमियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाई है बल्कि इसके जरिए करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने में भी पूर्णतया सफल रही है।

प्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मंडपम में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में यूपी पवेलियन में ओडीओपी के तहत अलग अलग जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। उन्होंने मेरठ के खेलकूद के समानों से लेकर बनारस की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद के ब्रॉस समेत कई उत्पादों का जिक्र भी किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग के चलते आज एमएसएमई उद्यमियों के पास आर्डर की कमी नहीं है। सरकार इन उद्यमियों को उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग समेत इस तरह के व्यापार मेले के आयोजन के जरिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने व्यापार मेले को यूपी के उद्यमियों के बेहतरीन अवसर बताते हुए आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button