उत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़तेलंगानादेशमध्य प्रदेशराजनीतिराजस्थान

मायावती का किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इंकार

बसपा अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा व विधानसभा चुनाव

LP Live, Lucknow: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बसपा किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर महागठबंधन इंडिया की मुंबई में बैठक से पहले बसपा के शामिल होने की चर्चाओं को एक सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी और अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा। बुधवार को मायावती ने एक बाद एक ट्विट करके बसपा की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा किसी भी गठबंधन में भी शामिल नहीं होंगी। गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हो रही बैठक में मायावती के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। उनके बयान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं।

एनडीए व इंडया पर निशाना
बसपा की मायावती ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बीएसपी, विरोधियों के जुगाड, जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे-बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी। उन्होनें अपील की है कि मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए। उन्होंने कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी चरितार्थ की जा रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button