महाराष्ट्र के किसानों की बल्ले बल्ले
कैबिनेट ने दी महाराष्ट्र नमो किसान निधि योजना को मंजूरी
पीएम किसान निधि के तहत अब मिलेगी 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
LP Live, Mumbai: राज्य सरकार की नई योजना से अब महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान निधि योजना में दो गुना राशि मिलेगी। मसलन केंद्र सरकार की इस योजना के साथ महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र नमो किसान निधि योजना को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र सरकार के इस मास्टर स्ट्रोक से राज्य के किसानों के खातों में अब राज्य सरकार भी छह हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता देगी, जबकि छह हजार सालाना केंद्र सरकार पहले से ही डाल रही है।
महाराष्ट्र सरकार ने गत मार्च 2023 के बजट में किसानों के लिए नमो किसान महासम्मान निधि योजना की शुरु करने का ऐलान किया था। बुधवार को राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी देते हुए इसे लागू कर दिया है। इसके अलावा किसानों के हित में सरकार ने अन्य कई योजनाओं को शुरु करने का खाका तैयार किया है, जिससे राज्य के किसानों को आर्थिक रुप से मजबूती मिलेगी। यानी राज्य के किसानों को किसान निधि योजना में 12 हजार रुपये का लाभ मिलने लगेगा। महाराष्ट्र सरकार किसानों के लिए इस नई योजना को जल्द शुरू करने वाली है। केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी एक साल में 6 हजार रुपये तीन किश्तों में जारी करेगा।
कई अन्य योजनाओं का लाभ
इस योजना की मंजूरी के अलावा राज्य सरकार ने किसानों को 1 रुपये में फसल बीमा लाभ से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर लाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसानों के लिए कई फैसले लिये गए हैं, जिसमें नमो किसान महा सम्मान निधि योजना भी शामिल है। इस योजना को जल्द ही राज्य में लागू किया जाएगा। राज्य की नई योजना के लिए किसानों को निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आय का प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज जमा कराने होंगे।
करोड़ो किसानों को मिलेगा फायदा
महाराष्ट्र सरकार की नमो किसान निधि योजना के जरिए राज्य में करीब डेढ़ करोड़ किसानों को दो दो हजार रुपये की तीन किश्तों में छह हजार सालाना आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना से राज्य सरकार 69 हजार करोड़ रुपये का व्यय वहन करेगी। यह राशि पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में हस्तांरित की जाएगी। इसके अलावा सरकार अन्य कई योजनाओं का भी लाभ दे रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके।