महंगाई से राहत: रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती
केंद्र सरकार ने त्यौहारों से पहले जनता को दिया राहत का तोहफा
उज्जवला योजना वाले सिलेंडरों पर मिलेगी 400 रुपये की सब्सिडी
LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार ने रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये घटा दिये हैं। इस निर्णय पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई गई। इस निर्णय से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 400 रुपये हो जाएगगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस फैसले के तहत उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर में भी 200 रुपये की छूट दी है यानी अब उज्ज्वला योजना के दायरे में शामिल सभी लाभार्थियों को पहले से दी जा रही 200 रुपये की छूट बढ़कर 400 रुपये हो गई है। उज्जवला योजना वालों के लिए अब गैस सिलेंडर की कीमत 703 रुपये हो जाएगी। इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 1 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इस प्रकार अब देशभर में उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी। इससे पहले तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी।
किस शहर में कितनी कीमत
नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है, जो कल यानी बुधवार से कम होकर 903 रुपये रह जाएगी। वहीं मुंबई में फिलहाल एलपीजी की कीमत 1,102 रुपये है जो कल घटकर 902 रुपये हो जाएगी। इसी प्रकार भोपाल में 908 रुपये, जयपुर में 906 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपए तथा कोलकाता 879 रुपए का सिलेंडर मिलेगा।
चंद्रयान-3 की सराहना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि पीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। चंद्रयान मिशन 3 की सफलता ने देश और दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ाया है। यह सफलता भारत की प्रगति का प्रगति है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश है। कैबिनेट ने चंद्रयान 3 जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की है।