दूसरा दिन: प्रदेशीय कुश्ती में मेरठ व सहारनपुर का दबदबा
Dominance of Meerut and Saharanpur in regional wrestling


LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी इंटर कालेज में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की 67वीं प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में रविवार को भी जबरदस्त मुकाबले हुए। दूसरे दिन के मुकाबलों में 18 मंडलों से 20 बालक वर्ग की टीमों के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा हुई। प्रतियोगिता में सबसे अधिक किलावर्ग में मेरठ और सहारनपुर मंडल के खिलाड़ी चमके। विजेताओं को गोल्ड मेडल और उपविजेताओं को सिल्वर मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

माध्यमिक विद्यालय 67वीं प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन का शुभारंभ डीआइओएस धर्मेंद शर्मा ने किया। इसके बाद अंडर 14 बालक वर्ग खिलाड़ियों के बीच स्पर्धा हुई। इस दौरान 35 किलो वर्ग में मेरठ के अंगद ने विजेता बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 38 किलोवर्ग में सहारनपुर के सूरज विजेता रहे। 41 किलोवर्ग में मेरठ के आर्यन, 44 किलोवर्ग में वाराणसी के अवनीश, 48 किलोवर्ग में गोरखपुर के प्रियांशु, 52 किलोवर्ग में गोरखपुर के अमित यादव, 57 किलो में देवीपाटन के मोनू यादव, 62 किलो में मिर्जापुर के संदीप यादव, 68 किलो मे सहारनपुर सक्षम पंवार और 75 किलो में सैफई के अविनाश गौड़ विजेता रहे, जिन्हे गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का सफल कराने में प्रधानाचार्या सुनील शर्मा, शैलेंद्र त्यागी, सविता सिंह, शारीरिक शिक्षक डा. राहुल कुशवाहा, शुभम पाल, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, प्रियंका शर्मा, प्रीति शर्मा, सत्यकाम तोमर आदि का सहयोग रहा।
