
प्रशासन व पुलिस ने हालात पर पाया नियंत्रण, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
LP Live, Lucknow: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के बाद सोमवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर मार्ग और बाराबंकी जिले में अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से हुए हादसे में दो की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा घायल हो गये हैं। बाराबंकी हादसे में दो लोगों की मौत और तीन दर्जन से ज्यादा घायल होने की खबर है, वहीं छोटी काशी के नाम से विख्यात लखीमपुरी खीरी के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदर मार्ग पर भगदड़ में दो महिलाओं और एक सिपाही घायल हो गये हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को उत्तरांखंड के हरिद्वार में मनसादेवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।


यूपी के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 38 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। यह घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे की है, जहां टीन शेड में करंट उतर आया और करंट की चपेट में आने से बचने की होड़ में अफरातफरी के बी भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई। त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी पर 26 घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी चल रही है। घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया। उस समय वहां पर तार टूटने और उसकी वजह से करंट उतर आने की बात फैल गई। करंट की बात सुनकर ही भगदड़ मच गई।

लखीमपुर खीरी में भी हादसा
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर मार्ग, छोटी काशी के नाम से विख्यात है। यहां हर साल की तीह सावन के तीसरे सोमवार को गोला शहर में करीब 5 लाख कांवड़िए पहुंचे। यहां पहुंचे कांवड़ियों के बीच रात करीब डेढ़ बजे गोला शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग पर भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिलाओं और एक सिपाही के घायल होने की खबर है। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को संभाला और बड़ी घटना होने से बचा लिया। पाई। हालांकि दो महिलाएं और एक सिपाही घायल हो गया। दरअसल शाम को सिंगार पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अनाउंस कराया था कि सभी कांवड़िया अपने-अपने विश्राम स्थल पर रहें। सुबह 3 बजे मंदिर के कपाट पुनः खुलेंगे, लेकिन कांवड़ियों ने समय से पहले ही लाइन लगानी शुरू कर दी। करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। लाइन में आगे निकलने की जल्दबाजी में लोगों में धक्का-मुक्की हुई और लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। इसी धक्का-मुक्की में कुछ महिला कांवड़िया गिर गईं। घायल हुई 17 साल की किशोरी सुरभि को गोला सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंन देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।











Total views : 86312