Select Language :

Home » देश » भारत-पाक युद्ध विराम के बाद हालात सामान्य!

भारत-पाक युद्ध विराम के बाद हालात सामान्य!

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगा आपरेशन सिंदूर: सेना
LP Live, New Delhi: भारत-पाक के युद्ध विराम के बाद सीमावर्ती राज्यों में हालात सामान्य है, लेकिन भारत के आपरेशन सिंदूर की गाइडलाइन अभी लागू रहेंगी। संघर्ष विराम के बाद भी कई घंटे पाकिस्तान की तरफ से जिस प्रकार गोलाबारी और फायरिंग तथा ड्रोन हमले होते रहे, उसे देखते हुए शांति के बावजूद भारत भारत की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा अलर्ट पर है।

How to Make a News Portal

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने मुहंतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के एयर सिस्टम के कारण पाकिस्तान के अधिकांश हमले नाकाम रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइलों के हमले से पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर उसके सैन्य ठिकानों के साथ दर्जनभर आतंकी ठिकानों को तबाह ही नहीं किया, बल्कि आतंकी संगठनों के आधा दर्जन टॉप कमांडरों समेत 100 से ज्यादा आतंकियों को जहनुम का रास्ता भी दिखाया है। पाकिस्तान दस मई को उस समय घुटनों में आया, जब भारत ने उसके सैन्य ठिकानों को तबाह करने की सटीक कार्रवाई को अंजाम दिया। भारत को गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान को उस खुफिया संदेश ने इतना डरा दिया कि भारत पाकिस्तान के परमाणु बम के ठिकाने को निशाना बना सकता है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष विराम के लिए बातचीत शुरु की और शनिवार शाम को पांच बजे युद्ध विराम का ऐलान हो गया, लेकिन रात आठ बजे बाद एलओसी और पाक की ओर से फिर नाकाम हमले शुरु हो गये, जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहे। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के इन हमलों का माकूल तरीके से मुहंतोड़ जवाब दिया।

युद्ध विराम के बाद शांति का माहौल
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद सीमा से लगने वाले राज्यों में अब हालात पूरी तरह से सामान्य होते जा रहे हैं। चार दिन तक चले तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खात्मे के लिए किसी प्रकार का कोई समझौता करने को तैयार नहीं है। भारतीय सेना ने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा और उसकी गाइड लाइन भी अभी लागू हैं। सीजफायर के बावजूद भारत ने भारत-पाक सीमा से लगे राज्यों जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब व गुजरात तक भारतीय सुरक्षा को अभी भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इन राज्यों में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल देखा गया और बाजार भी खोल दिये गये।

हवाई क्षेत्र की बढ़ाई सुरक्षा
युद्ध विराम के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों का संचालन सामान्य रूप से शुरु हो गया है। हालांकि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आगाह किया है कि बदलते हवाई क्षेत्रीय परिदृश्य और अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों में देरी या व्यवधान संभव है। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते देश के विभिन्न हवाई अड्डों, विशेषकर दिल्ली जैसे संवेदनशील अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सुरक्षा जांच में अब पहले की तुलना में अधिक समय लग सकता है, इसलिए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर पहुंचने की सलाह दी गई है।

कांग्रेस नेता चिदंबरम मोदी की नीतियों के कायल
पाकिस्तान से हुए सीजफायर के बीच अब पीएम मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ हो रही है। इसमें कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया। उन्होंने कहा कि जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। उन्होंने कहा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था. हर कोई इस आतंकी घटना के बाद आतंकियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे। ऐसे माहौल में सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्त चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया है।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 6 5 3
Total views : 90617

Follow us on