Select Language :

Home » देश » भारत ने जवाबी हमले में तबाह किये पाकिस्तान के दो रडार व चार एयरबेस!

भारत ने जवाबी हमले में तबाह किये पाकिस्तान के दो रडार व चार एयरबेस!

बीएसएफ ने के सियालकोट जिले के लूनी में हमलाकर तबाह किये आतंकवादी लॉन्च पैड
LP Live, New Delhi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकते अभी थमी नहीं हैं। पिछले दो दिनों से पाकिस्तान लगातार मिसाइलों व ड्रोनों से भारत के कई राज्यों के अहम शहरों पर हमले करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सभी हमले भारतीय सेना के एयर सिस्टम से विफल किये जा रहे हैं। पाक के इन हमलों के जवाब में बीती रात भारत ने पाकिस्तान में घुसकर चार महत्वपूर्ण एयर बेसों तथा दो रडार बेसों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है।

How to Make a News Portal

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीती रात पाकिस्तान के हमलों और उसके जवाब में भारतीय कार्रवाही की जानकारी दी गई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा किया। विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले पाकिस्तान की हरकतें तनाव को बढ़ाने और भारत को उकसाने का काम कर रहा है। इसके बावजूद भारत पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब दे रहा है। सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक कर रहा है, जिसने मानवरहित लड़ाकू ड्रोन, लंबी दूरी वाले हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों, लॉयटरिंग म्यूनिशंस (एक तरह के सुसाइड ड्रोन) और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारत सैनिक ढांचे को निशाना बनाने का प्रयास किया। वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर बीती रात 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों से पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

भारत ने जवाब में तोड़ी पाक की कमर
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाक के हमलों के जवाब में भारत की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने भी पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर सटीक निशाने साधकर पाक की कमर तोड़ने का काम किया। उन्होंने जानकारी दी कि पाकिस्तान लाहौर से नागरिक विमानों की आड़ लेकर हमले को भी भारत ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सटीकता से कार्रवाई की। पाक के हमलों के बाद भारत ने त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमले किए हैं। भारत ने पाकिस्तान के तकनीकी प्रतिष्ठान, कमांड और कंट्रोल केंद्र, रडार साइट्स और हथियार भंडारों को चुनकर निशाना बनाया गया। भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्चिंग सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए गए। पसूर रडार साइट और सियालकोट स्थित एविएशन बेस को टारगेट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की और अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया है।

भारत में यहां हो रहे हमले
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की और भारी तोपों से गोलाबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। फिर भी उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा जैसे स्टेशनों पर उपकरण और लोगों को हानि पहुंचाने का प्रयास किया। श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर स्थित चिकित्सा केंद्रों और स्कूल परिसरों को निशाना भी बनाया। इससे रिहाइशी इलाकों पर हमला करने की उसकी गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति फिर उजागर हुई।

बीएसएफ ने तबाह किये कई आतंकी लॉन्च पैड
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उनको ध्वस्त कर दिया था। आज शनिवार की तड़के अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने निशाना बनाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उनको ध्वस्त कर चुका है, जिससे पाकिस्तान बौखलाकर नापाक हरकते कर रहा है। भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है।

पाकिस्तान फैला रहा झूठी खबरें?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहा है। पाकिस्तान ने एक झूठा दावा किया है कि एक भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। यह पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद आरोप है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा है, ये सरासर झूठ है। सिरसा, सूरतगढ़ एयरबेस को नुकसान के दावे पूरी तरह से गलत हैं। आदमपुर में एस400 बेस को बर्बाद करने का दावा भी गलत है। दावा किया गया कि भारत के अहम इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया है, बर्बाद किया गया है, पूरी तरह से गलत है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं कि वहां सबकुछ सामान्य है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत श्री अमृतसर साहिब की तरफ मिसाइल दाग रहा है, ये बचकाने आरोप हैं और ये देश को बांटने की साजिश है।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 6 9 9
Total views : 88734

Follow us on