भारतीय पेंशनर्स मंच के कार्यक्रम में उठा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
राष्ट्रीय स्तर की समस्या बताते हुए केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन देने की तैयारी
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय पेंशनर्स मंच के तत्वावधान में शनिवार को मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय अमृतकाल महोत्सव बेला वर्ष में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर व वरिष्ठ नागरिकों को संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित कर उनके अनुभव जाने। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयकर विभाग के सेवानिवृत डाक घर अधीक्षक ने माता के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संयुक्त रूप से चुन्नी लाल, जनार्दन शर्मा, सेवा निवृत प्रवर अधीक्षक डाक, हंसराज माही सेवा निवृत्त सहायक रेलवे निदेशक, अमिताभ श्रीवास्तव सचिव आयकर कर्मचारी महासंघ, सुधीर शर्मा, प्रमोद अरोरा उपाध्यक्ष, अनिल सोबती सचिव, सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी मौजूद रहे। इसमें आयकर कर्मचारी महासंघ मुजफ्फरनगर परिक्षेत्र के द्वारा पेंशनर के माध्यम से सरकार से मुख्य तीन सूत्रीय मांग पर सहमति बनाई गई। इसमें वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल किए जाने, 18 महीने के बकाया मंहगाई भत्ते की मांग और मुजफ्फरनगर जिले में सीजीएचएस डिस्पेंसरी वैलनेस सेंटर खुलवाये जाने की मांग रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा सेवा निवृत्त एसएसपी डाक विभाग ने की। इस दौरान राधेश्याम शर्मा अधीक्षक रेलवे डाक सेवा व्यवस्था सहारनपुर, राहुल शर्मा सेवा निवृत्त एसएसपी डाक, आयकर अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव, हंसराज माही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत पेंशनर्स समाज आदि ने इन मांगों को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समाधान कराने का सभी को आश्वासन दिया। कार्यक्रम में हरिदेव गुप्ता, विश्म्भर नाथ, जय सिंह, कंवलजीज रान्याल, खुर्शीद आलम, कुबेर चंद्र अग्रवाल, माधोराम गर्ग, राजेश्वर प्रसाद शर्मा, सीनियर सिटीजन सोसायटी से अमर लाल धमीजा, चुन्नीलाल सुनेजा, देवी सिंह वर्मा, जगदीश लाल बाधवा, बलदेव राज वाधवा, खैराती लाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार से अनुमानित 200 सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।