
LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में षष्ठम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट,एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद शामली के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इन विषयों के लिए हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक स्तर पर भाषा और गणित विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान, गणित और सामाजिक विषय के लिए किया गया। प्रतिभागी शिक्षकों ने शिक्षण संबंधी परिणाम से संबंधित कला क्राफ्ट, पपेट्री का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के टी एम.एम. बनाएं। एवं प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ पंकज वशिष्ठ ने बताया कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टीएलएम का प्रयोग सीखना सीखने के वातावरण को सृजित करने में बहुत प्रभावित होता है| विशेष कर प्रारंभिक कक्षाओं में अवधारणाओं को स्पष्ट करने में कौशल विकास में तथा बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करने की दृष्टिगत इसका प्रयोग बहुत प्रभावित रहा है। टीएलएम के प्रयोग द्वारा शिक्षक संबंधित परिणाम (लर्निंग आउटकम) की संप्राप्ति सहजता से की जा सकती है। सभी चयनित शिक्षक अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इनका हुआ चयन
प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय में शिक्षिका नीरू नैन प्राथमिक विद्यालय नाला 2 बलॉक कांधला तथा गणित विषय में पूनम तोमर प्राथमिक विद्यालय मखमलपुर नंबर 2 ब्लॉक कांधला का चयन किया गया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय में प्रिंसी उच्च प्राथमिक विद्यालय भनेड़ाजट ब्लॉक शामली गणित ,गणित विषय अलका शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय संभालका ब्लॉक शामली तथा सामाजिक विज्ञान में योगेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय भभीषा ब्लॉक कांधला का चयन किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंजलि सिंह,श्री शिव प्रसाद सिंह और रीनू रहे।
संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता विश्व दीपक त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि टीएलएम के द्वारा हम कक्षा शिक्षण को अत्यधिक रुचिकर बना सकते हैं जिसने विद्यार्थियों के कला अधितम स्तर में वृद्धि होगी। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता श्री पंकज वशिष्ठ जी ने किया।
Post Views: 265













Total views : 89747