
LP Live, Muzaffarnagar: बुढ़ाना की ग्रीन ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग फर्म पर स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में फर्म द्वारा बोगस फर्मों से 8.20 करोड़ रुपये की खरीद का मामला सामने आया। संयुक्त आयुक्त सिद्धेश दीक्षित के निर्देश व उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जांच की गई। रिकॉर्ड खंगालने पर कई राज्यों से हेराफेरी की खरीद उजागर हुई। विभाग ने 96.41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और दस्तावेज़ जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


Post Views: 151












Total views : 87155