उत्तर प्रदेश
बारिश से मुजफ्फरनगर में बंद रहेंगे आठवीं तक के विद्यालय
LP Live, Muzaffarnagar: अक्टूबर में चल रही बरसात के कारण मुजफ्फरनगर के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार यानी 10 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के विद्यालयाें में अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कक्षा आठवीं तक के विद्यालय बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके चलते सभी परिषदीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यदि बारिश ऐसे ही जारी रही तो सोमवार को अगले दिन यानी मंगलवार के अवकाश की घोषणा विभागीय अधिकारी द्वारा की जाएगी। हालाकि जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से अभी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश नहीं हुए हैं, क्योंकि माध्यमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। बीएससी शुभम शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भारी बारिश के कारण दिनांक 10/10/ 2022 का अवकाश घोषित किया गया है। यदि कोई विद्यालय संचालित होता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीआरसी पर प्रशिक्षण कल यथावत चलता रहेगा और बीएलओ कार्य में लगे अध्यापक भी अपना कार्य करते रहेंगे।