आज मुजफ्फरनगर में रहेगा भारी जाम, पुलिस ने भी की यह अपील
शहर में निकलेगी श्री सालासर बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा। महावीर चौक पर किसानों की महापंचायत

LP Live, Muzaffarnagar: शनिवार 28 जनवरी को मुजफ्फरनगर की सड़कों पर यातायात की बड़ी परेशानी लोगों को झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि शनिवार को पचेंडा रोड से श्री सालासर बालाजी महाराज की शोभायात्रा पूरे शहर में होते हुए रात तक मंदिर पर संपन्न होगी। इसके अलावा महावीर चौक स्थित मैदान में किसानों की महापंचायत होने जा रही है। यातायात पुलिस ने इसके दृष्टिगत कुछ एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गो को चुनने की अपील की है।

श्री सालासर बालाजी की शोभा यात्रा शनिवार को सुबह करीब 11 बजे से शुरू होकर श्री सालासर बालाजी धाम मन्दिर पचैण्डा रोड से रजवाहे के रास्ते से भोपा रोड, वंहा से दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर (गांधीनगर) कूकडा मंडी से बाबूराम गेट से मुनीम कालोनी, वंहा से पटेल नगर बडा डाकखाना – गौशाला रोड – श्रीराम स्वीटस – भोपा पुल- मदन स्वीटस – अन्सारी रोड – नॉवल्टी चौक-मोती महल- सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड-शिव चौक-टाउन हॉल-बालाजी चौक-मालवीय चौक – पचैण्डा पुल-रायल बुलेटिन वाली गली- लक्ष्मी नारायण मन्दिर – गांधी कॉलोनी चौकी (हनुमान चौक) – लिंक रोड कमला फार्म हाउस पीपल वाली गली- अंकित बिन्दल की कोठी से पचैण्डा रोड पर संपन्न होगी। वहीं किसान रैली के दृष्टिगत महावीर चौक से सुजडू चौकी तक भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा। यातायात पुलिस अधिकारी ने मीडिया सेल के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की है।
