फिर डोली दिल्ली एनसीआर की धरती, लगातार दूसरे दिन महसूस किए भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही


LP Live, New Delhi: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में शुक्रवार शाम को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 नापी गई है। इस सप्ताह में यह दूसरी बार भूकंप आया है, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में रहा।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और हरियाणा में शुक्रवार की शाम शाम करीब 7:49 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। भूकंप ज़मीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में आया था, जिसका स्थान हरियाणा के झज्जर इलाके में था, जो उत्तर दिशा में 28.68 डिग्री और पूर्व दिशा में 76.72 डिग्री पर स्थित है। यह इस हफ्ते दूसरी बार ज़मीन डोलती महसूस की गई। इससे एक दिन पहले भी गुरुवार सुबह 9:04 बजे भी झज्जर के पास रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका प्रभाव दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, पानीपत और मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्र तक महसूस किया गया था। गुरुवार को भी भूकंप झज्जर से उत्तर-पूर्व की ओर 3 किमी दूर और दिल्ली से 51 किमी पश्चिम में आया था।
