प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से मरीज़ों का हुआ इलाज
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी व परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्यागी व प्राकृतिक चिकित्सक डा. ऋषभ गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से शरीर को स्वस्थ बनाए रखने हेतु उपचार बताया गया। वहीं विभिन्न रोगों के इलाज के लिए परामर्श भी दिया गया। इस दौरान चिकित्सक ने पांच तत्त्वों का महत्व बताते हुए जीवन को प्रभावित एवं बलिष्ठ बनाए रखने की जानकारी दी गई।
वहां पहुंचे लोगों को बताया कि मुजफ्फरनगर के ग्राम रामपुर स्थित माँ सर्वेश्वरी प्राकृतिक चिकित्सालय में प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न आयामों मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, एक्युप्रेशर, यौगिक व्यायाम, कपिंग थेरपी, यज्ञ चिकित्सा, रेकी आदि पद्धति से उपचार के लिए लोग पहुंचते हैं, जिससे कई प्रकार के रोग दूर हो रहे हैं। सभी को प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़कर लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक डा. सोहनपाल, हरबीर सिंह, विपिन त्यागी, नेहा गोयल, आकांक्षा नागपाल, राकेश पाल, विपिन सहरावत, मनोज दीक्षित, मोहित , वंदना कादियान, आदर्श कुमार, गीता रानी, रजित कुमार, राजीव गोयल छात्रों ने भी प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।