

LP Live, New Delhi: पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय व नगालैंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 25 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया जाएगा।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा तीन दिन पहले 18 जनवरी को इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवर उतारने का फैसला किया है, जिसके साथ मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए भी चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए 25 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। कांग्रेस लोकसभा से पहले होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों में पूरी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतकर कर संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। हालांकि मेघालय चुनाव के लिए कांग्रेस 40 और एनपपी 58 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुका है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में 25 जनवरी को प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी को इन तीनों राज्यों से मिले उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार विमर्श किया जाएगा और कांग्रेस पहले त्रिपुरा और फिर मेघालय व नागालैंड के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप देगी। गौरतलब है कि त्रिपुरा में शनिवार 21 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी है। जबकि मेघालय और नगालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नाम वापसी के लिए त्रिपुरा में 2 फरवरी के अलावा मेघालय-नगालैंड में 10 फरवरी तक निर्धारित है। चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों राज्यों में 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
