पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को दी एम्स की सौगात
एम्स समेत तीस हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आमजन के लिए सौगातों का पिटारा खोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां विजयपुर (सांबा), जम्मू में बनाए गये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया, वहीं उन्होंने राज्य को 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया।
जम्मू-कश्मीर के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले एक कदम के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन किया। इस संस्थान का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में किया था। 1660 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाला और 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला यह अस्पताल 720 बिस्तरों, 125 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय के लिए आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मौलाना आज़ाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली में जम्मू कश्मीर के लिए 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री जम्मू हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। 40,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला नया टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाली आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी
वहीं प्रधान मंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो, एनएच-01 के 161 किमी लंबे श्रीनगर-बारामूला-उरी खंड के उन्नयन के लिए पांच पैकेज और एनएच-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सार्वजनिक सुविधाओं के बेहतर बनाने के लिए 3150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है जम्मू कश्मीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा, हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, इतिहास में पहली बार पंचायतों तथा शहरी स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण किया गया है। संवैधानिक बाध्यता के कारण पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो सके, अब इस आरक्षण के बाद उस चुनाव को समय से कराने की व्यवस्था की जाएगी।
इन परियोजनाओं को भी किया समर्पित
राष्ट्र को समर्पित परियोजनाओं में आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल है। भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस)-उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान-कानपुर में स्थित है और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर-देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री देश भर में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखी। ये नवनिर्मित केवी और एनवी भवन देशभर के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।