पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग में पटरी से उतरी मालगाड़ी
इसी जगह पिछले महीने हुआ था बड़ा रेल हादसा
LP Live, New Delhi: पश्चिम बंगाल के रंगापानी में बुधवार को एक और रेल दुर्घटना हो गई, जहां स्टेशन के प्राइवेट साइडिंग के अंदर खड़ी एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लगातार होते रेल हादसों को चिंताजनक बताया है। इसी जगह 17 जून को भी एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराकर हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दार्जिलिंग के रंगापानी में बुधवार को सुबह 12 बजे के करीब यह हादसा हुआ, लेकिन गनीमत रही कि उस समय यहां कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के अनुसार रंगापानी से डाउन लाइन की ट्रेन चहट स्टेशन पार कर नुमरीगर रिफाइनरी जा रही थी। रंगापानी से ट्रेन जैसे ही मुड़ी और रिफाइनरी की ओर बढ़ी, तो बीच के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। सूचना मिलते ही ही न्यू जलपाईगुड़ी लोको शेड से रिकवरी इंजन और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों डिब्बों को जल्दी से जल्दी पटरी पर लाने का काम शुरू कराया गया।
पिछले महीने हुई थी बड़ी घटना
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि इसी स्थान पर 17 जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। एक दिन पहले ही झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। बुधवार को घटी इस घटना से एक बार फिर इलाके में भय माहौल है। डाउन लाइन पर हुई इस दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।