उत्तर प्रदेशकरियरट्रेंडिंगराजनीति

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को मिली 1719 करोड़ की 124 परियोजनाएं

सीएम योगी का आपातकाल की बरसी पर विपक्षी गठजोड़ पर हमला

पुलिस के 15 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी
LP Live, GautamBuddha Nagar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 1719 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वहीं 1975 में आज के दिन लगाए गये आपातकाल को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था और आज भी विपक्षी दल महागठजोड़ करके उसी रणनीति की राह पर हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नोएडा स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा में आपातकाल की 48वीं बरसी पर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार हो रहे विपक्षी गठजोड़ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने देश के लोकतंत्र को बचाने वाले सभी ज्ञात और अज्ञात लोकतंत्र सेनानियों की स्मृतियों को नमन किया। सीएम योगी ने कहा कि कि विगत नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सकारात्मक सोच के साथ अपने विजनरी नेतृत्व में देश को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ

त्व में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने मोदी शासनकाल के नौ सालों की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारत दो बड़ी उपलब्धियों को लेकर वैश्विक मंच पर छा रहा है। पहली उपलब्धि जी-20 की अध्यक्षता और दूसरी उपलब्धि भारत का दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरना है। भारत की यात्रा ऐसे ही चलती रही तो 2027 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

करोड़ो की योजनाओं का तोहफा
मुख्यमंत्री ने नोएडा और ग्रेटर नोएड के लिए बिजली स्टेशन, फ्लाई ओवर, अंडर पास, पार्को के विकास, सड़को के निर्माण, पार्को के विकास, औद्योगिक विकास, सीवर प्लांट जैसी कई योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने सॉलिड वेस्ट से प्रतिदिन 900 टन क्षमता का टोरिफाइड चारकोल (ग्रीनकोल) उत्पादन एवं 300 टन क्षमता वाले बायो सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना के लिए नींव रखी। इसी प्रकार नोएडा के औद्योगिक सेक्टर हेतु ड्रेन, जलापूर्ति, सीवर लाइन एवं विद्युत विकास, एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर सड़क चौड़ी

करण, 33/11 केवी सब स्टेशन, हरित पट्टियों और विभिन्न सड़कों व सर्विस रोड का शिलान्यास भी किया।

पुलिस को मिले 15 नए वाहन
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान जनता की सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस को 15 नए बोलेरो वाहन सौंपे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया। इसके अलावा कार्यक्रम सीएम योगी के समक्ष नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सांकेतिक तौर पर एमओयू का हस्तांतरण किया गया।

गौतमबुद्धनगर की बदली तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि हमें विकास की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। विगत छह वर्ष में गौतमबुद्धनगर को लेकर लोगों का परसेप्शन बदला है। पहले दिल्ली में रहने वाले लोग ग्रेटर नोएडा आने में संकोच करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। अब दिल्ली और देश के कोने-कोने से लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा आना चाहते हैं। यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है।

किसानों की समस्या का होगा समाधान
सीएम योगी ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम संवाद के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान विकास की विरोधी और नकारात्मक ताकतों को बीच में नहीं आने देना है। आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सफल नहीं होने देना है। सीएम योगी ने कहा कि बायर और बिल्डर के बीच भी आने वाली सभी समस्याओं का समाधान हम बहुत ही जल्द करेंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास के राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, लोकनिर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button