नूहं हिंसा को लेकर एक्शन मोड़ पर हरियाणा सरकार
हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत, 116 गिरफ्तार
LP Live, Chandigarh: हरियाणा के नूहं(मेवात) में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार एक्शन मोड़ में हैं। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने स्पष्ट किया कि इस हिंसा के पीछे बड़ी साजिश है और दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह हिंसा को लेकर बताया कि इस हिंसा के कारण अब तक दो होमगार्ड के जवान समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस हिंसा मामलें में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को कहा कि हिंसा के बाद नूहं में हालात नियंत्रण में हैं, जहां हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं, इनमें से 14 कंपनियां अकेले नूंह में तैनात की गई हैं, जहां हिंसा के बाद कोई नई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। विज ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही हैं। इस मामले में अब तक 44 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और अकेले नूंह में 70 नामजद समेत 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शाह ने सीएम से की बात
उधर केंद्रीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नूंह हिंसा के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद सोमवार को उस समय यह हिंसा हुई थी, जब विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पथराव किया गया। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। इसके बाद मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में दुकानों में आग लगा दी गई।
कई जिलों में सतर्क प्रशासन
अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल जिलों में भी कुछ छुट-पुट घटनाएं हुई थी, उन पर भी काबू पा लिया गया है। सभी जिलों में शांति स्थापित की गई है। एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में धारा-144 लगाई गई है। शांति बहाली को लेकर शासन और प्रशासन बैठके आयोजित करके शांति समितयों से शांति बनाने के लिए सहयोग की अपील कर रहा है। चंडीगढ़ मे हुई एक बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल मौजूद थे। इनके अलावा, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी आलोक मित्तल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।