दिल्ली-एनसीआरदेशराजनीति

निलंबन पर लोकसभा अध्यक्ष ने खोली सांसदों की पोल

चर्चाओं में रहने को खुद करते हैं निलंबन करने का अनुरोध

सदन में अनुरोध और बाहर लगाते हैं आरोप: बिरला
LP Live, New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय गरिमा के विपरीत आचरण और नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक दोनों सदनों के 143 सांसद निलंबित किये जा चुके हैं। सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद के बाहर लोकतंत्र को लेकर आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन ने जहां मार्च निकाला। वहीं लोकसभा में हंगामा करते सांसदों को नसीहत देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में सांसद उन्हें आकर अनुरोध करते हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया जाए और बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया, यह तरीका ठीक नहीं है।

लोकसभा में गुरुवार को सांसदों के निलंबन के मसले पर गुरुवार को भी विरोधी दलों के सांसदों का हंगामा जारी रहा। इसी हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्न काल की कार्यवाही को पूरे समय चलाया। वहीं सांसदों ने हंगामा करने वाले सांसदों को नसीहत देते हुए कड़ी फटकार लगाई और उनके आचरण को उजागर किया। इसका मतलब विपक्षी सांसद जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करते हैं, ताकि उन्हें निलंबित किया जा सके। दरअसल गुरुवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के तीन सांसदों डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज का नाम लेते हुए कहा कि आप तीनों सांसद बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं, प्ले कार्ड लेकर आ रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़-फाड़ कर स्टाफ पर फेंक रहे हैं, यह सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है, यह तरीका ठीक नहीं है।

सांसदो का निलंबन बिना किसी कारण नहीं
उन्होंने विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी सांसद का निलंबन बिना किसी कारण के नहीं किया है, वह किसी भी सांसद का निलंबन नहीं करना चाहते हैं। सांसद उनके पास आते हैं और कहते हैं कि उन्हें निलंबित कर दो, क्या यह तरीका ठीक है? उन्होंने कहा कि सांसद उनसे निलंबन करने का अनुरोध लेकर आते हैं और बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया गया। लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों से नसीहत देते हुए पूछा कि क्या जनता ने उन्हें तख्तियां लहराने के लिए और कागज फाड़ने के लिए चुनकर भेजा है? वह आएं, सदन की कार्यवाही में भाग लें, उनको बोलने का मौका देंगे।

निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन का विरोध मार्च
संसद की कार्यवाही के दौरान नियमों के उल्लंघन की विजय से 143 सांसदों के निलंबन के खिलाफ गुरुवार को INDIA गठबंधन के दलों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला।विरोध मार्च में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस सांसद शशि थरूर, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले समेत कई बड़े नेता शामिल हुए है।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button