8वीं लोकसभा नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की लोकसभा: मोदी
LP Live, New Delhi: नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसके बाद वहीं राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है, जो 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मोदी को इससे पहले राजग संसदीय दल का नेता चुना गया।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से सरकार गठन का न्यौता मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर पीएम मोदी ने मीडिया से कहा कि 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली लोकसभा है। आजादी के अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है। उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, उस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे पास स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने एनडीए को एक बार फिर सेवा का मौका दिया है, इसके लिए वे जनता का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 18वीं लोकसभा में भी उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशा-आकांक्षा को पूर्ण करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
आडवाणी व जोशी का लिया आशीर्वाद
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके अधिकारिक आवास पर जाकर मुलाकात की। इससे पहले संसद के पुराने भवन (अब संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुना गया।
संसदीय दल की बैठक में ये हुए शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल और जनसेना पार्टी से पवन कल्याण ने इस प्रस्ताव का समर्थन और अनुमोदन किया। एनडीए के सभी सांसदों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के प्रस्ताव का समर्थन किया।