तेलंगानादेशराजनीति

नई दिल्ली में बीआरएस के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने वैदिक रीति से किया शंभारंभ

LP Live, New Dehi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने गुरुवाार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के केन्द्रीय कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशशेखर राव ने राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार स्थित बीआरएस भवन में पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में वैदिक रीति से पूजा अर्चना की, इसके बाद कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के चन्द्ररशेखर राव ने वैदिक मंत्रोच्चारण और स्तोत्र पाठ के बीच उन्होने एक बजकर पांच मिनट पर फीता काटकर राजधानी में बीआरएस भवन का विधिवत उद्घाटन किया। बीआरएस भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रथम तल पर बने पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय में पदभार संभाला और दस्तावेज पर दस्तखत किए। दिल्ली के वसंत विहार स्थित बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के समय विधान सभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री प्रशांत रेड्डी, केटी रामाराव, जोगिनपल्ली संतोष कुमार और प्रभाकर रेड्डी उपस्थित थे। बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय परिसर में यज्ञ और स्तोत्र पाठ सबह शुरू हो गया। भारी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ता कार्यालय परिसर में सुबह से मौजूद थे। परिसर में गहमा गहमी का वातावरण रहा।

लग्जरी सुवधिाओं से लैस है भवन
बीआरएस भवन को वास्तु के अनुरूप बनाया गया है। इसके प्रथम तल पर पार्टी अध्यक्ष का कार्यालय है। अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के विशेष कक्ष हैं। इसके अलावा कुल अठारह कमरे हैं। कांफ्रेस हॉल भी है। वसंत विहार स्थित केन्द्रीय कार्यालय से बीआरएस पार्टी के काम काज में तेजी आएगी और पार्टी के विस्तार का काम तेज होगा। इस चार मंजिलों बीआरएस भवन 11,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना है। निचले मैदान में मीडिया हॉल और सर्वेंट क्वार्टर होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर एक कैंटीन, रेसेप्शन लॉबी और महासचिवों के लिए चार कक्ष बनाए गए हैं। पहली मंजिल में केसीआर चैंबर, अन्य चैंबर और कॉन्फ्रेंस हॉल है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 20 कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें अध्यक्ष का कमरा, कार्यकारी अध्यक्ष का कमरा और शेष 18 अन्य कमरे शामिल हैं। 2021 में केसीआर ने भवन की आधारशिला रखी थी। केसीआर ने 14 दिसंबर, 2022 को दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग पर बीआरएस के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया था।

इस अवसर पर विधान सभा स्पीकर पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, राज्य सभा में बीआरएस संसदीयदल के नेता के. केशव राव, लोक सभा में बीआरएस संसदीयदल के नेता नामा नागेश्वर राव, आईटी मंत्री केटी रामाराव, सड़क और भवन मंत्री प्रशांत रेड्डी, सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, बीबी पाटिल, वी रविचंद्र, वेंकटेश नेता, मालोत कविता, बि. लिंगैया यादव, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विशेष प्रतिनिधि मल्ला जगन्नाथ और बीआरएस किसान सेल के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी उपस्थित थे। बीआरएस भवन के लगभग दो किलोमीटर के दायरे में पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के पोस्टर, बैनर भरे पड़े थे। तेलंगाना पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने बीआरएस भवन के पास भारी सुरक्षा इंतजाम किया था। वसंत विहार मेट्रो स्टेशन से बीआरएस भवन तक सरक्षा घेरा कड़ा था, सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहा। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीआरएस केन्दीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button