अपराधउत्तर प्रदेशराजनीति

देश में सर्वाधिक सुरक्षित शहरों वाला पहला राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी ने की 'सेफ सिटी परियोजना' के प्रगति की समीक्षा

सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेज करने के निर्देश
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में चल रही ‘सेफ सिटी परियोजना’ के तहत पहले चरण में 18 शहरों को चिन्हित करके उन्हें सुरक्षित बनाने की कवायद तेज की जा रही है। इस योजना के तहत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। इस परियोजना का मकसद खासकर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘सेफ सिटी परियोजना’ के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाएं। इस परियोजना के तहत मुख्यमंत्री ने चिन्हित किये गये शहरों में अगले एक सप्ताह तक सभी पुलिस थानों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश भी दिये। वहीं समीक्षा बैठक में आम जन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को जागरूक कर उन्हें अपराध नियंत्रण करने की दिशा में सीसीटीवी के महत्व की जानकारी देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जहां आवश्यकता हो, वहां नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सेफ सिटी परियोजना महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित है। हमें इसे विस्तार देते हुए बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग जनों की सुरक्षा से भी जोड़ना चाहिए। सेफ सिटी के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांग जनों के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की मुहिम को आवश्यक तेजी मिलेगी।

परियोजना से जुड़ेंगी नगर पालिकाएं
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि ‘सेफ सिटी परियोजना’ अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है, जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है। इस परियोजना को विस्तार देने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन करते हुए प्रथम चरण में सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को ‘सेफ सिटी’ के रूप में विकसित किया जाना है। जबकि दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालयों की नगर पालिकाओं और फिर तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश पहला राज्य बनाया जा सकेगा।

अब तक 18 शहरों में लगे सीसीटीवी कैमरे
बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों ने सेफ सिटी परियोजना को लेकर अब तक की प्रगति से अवगत कराया कि अब तक आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी स्मार्ट सिटी में पुलिस ने 9396 स्थानों को सीसीटीवी लगाए जाने के लिए चिन्हित किया है, इसमें से अब तक 3489 जगहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। जबकि अयोध्या, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, मेरठ और गाजियाबाद में चिन्हित 7600 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।

सार्वजनिक परिवहन में सत्यापन पर बल
बैठक में मुख्यमंत्री जी ने ‘यूपी सेफ सिटी एप’ के बारे में एक प्रस्तुतिकरण भी देखा और इसे व्यवहारिक बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा की प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें। उनकी समस्याएं सुनें, यथोचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेफ सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का सत्यापन आवश्यक है। ऐसे में, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो आदि वाहन के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button