केरलदेशराजनीति

देश में पानी पर उतरी पहली मेट्रो ट्रेन, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

पीएम मोदी ने केरल को दी वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात

LP Live, New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल में कई परियोजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें देश की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने केरल के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि के लिए भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण किया। ये सेवा ऐसे शहरों के लिए बेहद उपयोगी मानी जा रही है। करीब 1,137 करोड़ रुपये की परियोजना को केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। यह शहर में सार्वजनिक परिवहन व पर्यटन के जरिये आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकेगा। इसलिए कोच्चि वॉटर मेट्रो शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अहम साबित होगी। वॉटर मेट्रो कोच्चि व आस-पास के दस द्वीपों के बीच शुरू की गई है। पहले चरण में कोच्चि वॉटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच चलेगी। वॉटर मेट्रो पर सफर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये है, वहीं यहां के दैनिक यात्री बस या लोकल ट्रेन की तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकते हैं। यह वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक नौकाओं के जरिये शहर से कनेक्ट करेगी

यात्रियों के लिए कई सुविधाएं
गौरतलब है कि साप्ताहिक किराया 180 रुपये, जबकि मासिक 600 रुपये वहीं, त्रैमासिक किराया 1,500 रुपये होगा। इतना ही नहीं यात्री कोच्चि मेट्रो ट्रेन और वॉटर मेट्रो में एक ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सफर कर सकेंगे। टिकट बुक करने के लिए आप कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉटर मेट्रो के रूप में चलाई जाने वाली बोट्स को कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट को केरल की सरकार ने जर्मनी की केएफडब्ल्यू के साथ मिलकर फंड किया है। वॉटर मेट्रो की शुरुआत पहले 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट्स से होगी फिर बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। मेट्रो ट्रेन की तरह यह पूरी तरह वातानुकूलित होंगी और रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं देंगी। अभी शुरुआत में 23 नावें व 14 टर्मिनल हैं। वहीं, प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते हैं।

केरल में पहली वंदेभारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएमओ के अनुसार वंदेभारत ट्रेन केरल के 11 जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड होकर गुजरेगी। इसके अलावा पीएम मोदी केरल में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।

पीएम से मिले शशि थरुर
मंगलवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी केरल में कई परियोजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान शशि थरुर व पीएम मोदी के बीच गर्मजोशी से बातचीत की ओर खिंचने को मजबूर किया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल के दिनों में पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है। फोटो में पीएम मोदी कांग्रेस सांसद थरूर के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ बात करते दिख रहे हैं। इस दौरान थरूर और मोदी की इस मुलाकात के कुछ ओर ही सियासी मायने समझे जा रहे हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button