दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे से जनजीवन प्रभावित
एक्सप्रेसवे पर वाहन टकराए, कई की मौत और दर्जनों घयल
कई उड़ानों और ट्रेनें घंटों लेट, कुछ का डाईवर्जन
LPLive, New Delhi: दिल्ली और कई राज्यों में घने कोहरे के कारण यातायात पर पड़े असर से जनजीवन प्रभावित होता नजर आया। दिल्ली के लिए आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स और ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण कई वाहन आपस में ठकरा गये हैं।
दिल्ली ही नही, बल्कि आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित है। दिल्ली में पहले से ही घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। घनी धुंध के कारण रेलवे, सड़क और एयर रूट प्रभावित हैं। दिल्ली के पालम में बुधवार को सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हो गईं। 26 दिसंबर को कोहरे के कारण 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई थीं। उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण बीती रात से बुधवार सुबह तक वाहनों के आपस में टकराने से आधा दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे सामने आए हैं। इसमें अनेक लोगों की मौत हो गई। 50 लोग घायल बताए गये हैं। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रही 25 गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं। गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया गया। इसी तरह आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर 15 वाहन आपस में टकरा गए। उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और स्लीपर बस की टक्कर हुई। थोड़ी देर बाद दिल्ली जा रही दो स्लीपर बसें कंटेनर और बस में पीछे से भिड़ गई। फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12 वाहन घने कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए।
हरियाणा व राजस्थान में भी छाया कोहरा
हरियाणा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे की चादरें बिछी नजर आई। राजस्थान और पंजाब से सटे कई जिलों में बुधवार को सुबह इतना कोहरा था कि 5 मीटर दूर से भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जीटी रोड और अन्य हाईवे पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं। खेतों में भी घना कोहरा छाया है। घने कोहरे के कारण राजस्थान में भी अलग-अलग हुए कुछ सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। भरतपुर में एक बस और ऑटो की भिड़ंत हुई। इसमें एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। हनुमानगढ़ में अबोहर-सादुलशहर रोड पर बस और जीप की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। सीकर में एनएच-52 पर दो कार और एक बस टकरा गई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान
मौसम को लेकर जीरी अनुमान के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। देश में 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है। अगले 2 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।