दिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिहरियाणा

दिल्ली-रोहतक हाइवे जाम कर किसानों का प्रदर्शन

बड़वासनी नहर काटकर दिल्ली के पानी को भी रोका

हरियाणा बंद के तहत कई जगहों पर आंदोलन जारी
LP Live, Bahadurgarh: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एमएसपी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन ठंडा हुआ, तो बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। हाइवे पर जमे किसान पहलवानों के कथित यौन शोषण को लेकर बृजभूषण की गिरफ्तारी, जमीन का मुआवजा कलेक्टर रेट से चार गुणा अधिक देने जैसी मांग कर रहे हैं।

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को हरियाणा बंद का निर्णय लिया था, जिसका असर बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक हाइवे जाम करके सड़क के बीचो बीच बैठे किसानों के आंदोलन से नजर आया। आंदोलनकारी किसान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करके प्रदर्शन कर रहे हैं। हाइवे पर जमा किसानों में आंदेालन में भारी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन कर रही हैं। हाइवे के अलावा रेल यातायात बाधित करने के लिए किसान रेलवे स्टेशन आसौदा से करीब 100 मीटर दूर फ्लाईओवर के पास भी नारेबाजी करते हुए बैठे हुए हैं। जबकि गांव छारा के निकट नेशनल हाईवे नंबर 144 के टोल प्लाजा के पास भी किसानों ने रोड जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस हाईवे से किसानों को हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिला पुलिस की आज कंपनियों के लगभग 800 कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। हाइवे जाम के कारण कई-कई किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी लाईन लग गई। वाहनों को डायवर्ट कर पुलिस द्वारा वैकल्पिक रास्तों से किया गया। आंदोलनकारी किसान यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी, जमीन का मुआवजा कलेक्टर रेट से चार गुणा अधिक देने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली का पानी रोका
किसान नेता रमेश दलाल ने दावा किया है कि दिल्ली का पानी रोकने के लिए किसानों ने बड़वासनी नहर तोड़ दी है। किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि देश में दो प्रकार के आंदोलन चल रहे है। एक गांधीगिरी का और दूसरा आंदोलन जो चल रहा है वह बॉर्डर पर है। हमारी हरियाणा बंद की कॉल थी। इस हरियाणा बंद की कॉल में कोई पानी को भी रोक सकता है और कोई जाम भी लगा सकता है। यह अपना अलग-अलग तरह का आक्रोष है।

पुलिस की 5 कंपनियां तैनात
दिल्ली-रोहतक हाइवे पर किसानों के जाम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झज्जर जिले में पांच कम्पनियां पुलिस की तैनात की गई है। केएमपी पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने रेल और सडक़ बंद करने की चेतावनी भी दे रखी है। एसडीएम अनिल यादव का कहना है कि किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button