दिल्ली कंझावला कांड: लापरवाह 11 पुलिसकर्मी निलंबित
गृह मंत्रालय के आदेश पर डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज


LP Live, New Delhi: दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की रात्रि को एक युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे में लापरवाही बरतने की वजह से पीसीआर और पिकेट पर तैनात दो उप निरीक्षकों समेत 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। इस मामले में गंभीर गृहमंत्रालय के आदेश पर इन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शालिनी सिंह की रिपोर्ट में घटना के समय पीसीआर और पिकेट पर डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की लापरवाही पाई गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कड़े निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के इन 11 पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश जारी किये गये। वहीं गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निलंबित 11 पुलिसकर्मियों में दो उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक, चार हेड कॉन्सटेबल और एक कॉन्सटेबल शामिल हैं। इनमें से 6 पुलिसकर्मी पीसीआर ड्यूटी पर तैनात थे, तो पांच पुलिसकर्मी घटना के दिन पिकेट पर थे। गृह मंत्रालयन ने दिल्ली पुलिस की विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को घटना के समय ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहे दिल्ली पुलिस के तीन पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) और दो पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई में निलंबन करने की भी सिफारिश की है। दरअसल एक दर्जन से ज्यादा कॉल के बावजूद घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली।

यह भी दिया सुझाव
गृह मंत्रालय ने पुलिस आयुक्त को यह भी सुझाव दिया कि जांच में लापरवाही को देखते हुए पर्यवेक्षी अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करें और आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और सभी जरूरी कदम उठाने में तत्परता से काम किया जाए। गृह मंत्रालय ने एरिया के डीसीपी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने करने का सुझाव दिया है और नोटिस का जवाब संतोषजनक न आने पर नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाने की सलाह दी गई है।
हत्या का चलेगा मामला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कंझावला में नए साल की रात को अंजलि को कार के नीचे घसीटने के आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस चलाने के निर्देश गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए हैं। यह निर्देश भी दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने दिए हैं। नववर्ष की रात को पार्टी में हिस्सा लेकर लौट रही अंजलि को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया था। अंजलि के साथ हुई इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश के लोग स्तब्ध थे। अंजलि की मौत के बाद इस केस को लेकर कई खुलासे हुए।
