जीडी गोयनका स्कूल में एडीजी ने समझाया शिक्षा का महत्व

LP Live, Muzaffarnagar: मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने बुधवार को जीडी गोयनका स्कूल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाने के साथ साइबर अपराध से बचने के प्रति भी जागरूक किया। एडीजी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भी काउंसलिंग की, ताकि बढ़ते अपराध को रोकने के लिए वह छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी रूबरू कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय जीवन की परीक्षा के लिए तैयार करता है।

बुधवार को जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में आयोजिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, विशिष्ठ अतिथि मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय संस्थापक स्व. गोपीचंद गाेयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव सभरवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मेहनत से बढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की एक ऐसा सम्मत्ति है, जिसे कोई बांट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पढ़ने से ही अच्छे पदों पर नौकरी मिलेगी और आप देश के लिए कुछ बेहतर काम कर सकेंगे। इस दौरान बच्चों को समझाया कि वह पढ़ाई के साथ खेल सहित उन सकारात्मक कार्यों में रूची ले, जिस क्षेत्र में उनका जाने का सपना हो। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों की काउंसलिंग की। कहा, वह बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा और सामाजिक कार्यों से भी अवगत कराएं, जो बच्चों न आज सीख लिया वह उसे आगे तक याद रखेंगे। उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया। विद्यालय प्रबंधक सचिन गोयल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में शास्वत गोयल, सुलभ गोयल, प्रधानाचार्या भारती तिवारी आदि मौजूद रहे।
