डाइट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हुई विभिन्न एक्टिविटी
LP Live, Bulandshahr: बुलंदशहर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग सप्ताह के अंतर्गत रंगोली गतिविधि व रोल प्ले का आयोजन किया गया। इन गतिविधि व रोल प्ले में डायट बुलंदशहर के डीएलएड बैच 2021 व 2022 के प्रशिक्षुओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
विमलेश विजयश्री, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर ने बताया कि नौ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु डायट परिसर बुलंदशहर में 15 जून 2023 से योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिवस योग के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्लोगन गतिविधि,पोस्टर गतिविधि, भाषण गतिविधि, रंगोली गतिविधि, योग एवं ध्यान प्रशिक्षण, रोल प्ले, आदि कराये जा रहें हैं। सभी प्रशिक्षु इन कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया की इस योग सप्ताह को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह, डा. ललित यादव, डा. पूनम, सुश्री रीना व मीनाक्षी द्वारा विशेष योगदान दिया गया है, जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं। साथ ही प्राचार्य द्वारा सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को शाबाशी दी गई। उनका उत्साहवर्धन किया गया और कहा कि योग सप्ताह को सफल बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। आपसे आशा है कि आप संस्थान की आगामी सभी गतिविधियों में भी इसी प्रकार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे। इस अवसर प्रवक्ता रंजीता, तरन्नुम जहां, प्रदीप शर्मा, पिंकी, वंदना, अरविंद आदि मौजूद रहे।