ट्राई का प्रतिनिधि बनकर ठगी करने लगे साइबर अपराधी
दूरसंचार व ट्राई ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर किया सतर्क
विभाग किसी का नंबर डिस्कनेक्ट करने का फोन नहीं करता: ट्राई
LP Live, New Delhi: दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने साइबर ठगों से बचने के लिए परामर्श और चेतावनी जारी कर सावाधानी बरतने को कहा है। दरअसल साइबर ठग आजकल ट्राई का प्रतिनिधि बताकर लोगों को कॉल करके उनका कनेक्शन बंद करने की धमकी दे रहे हैं।
टेलीफोन रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेकर लोगों को खास तरह से साइबर ठगों से बचने की चेतावनी जारी की है। ट्राई ने कहा है कि कुछ कंपनिया, एजेंसी या व्यक्ति फर्जी तरीके से ग्राहकों को कॉल करके कह रहे हैं कि वे ट्राई से बोल रहे हैं और उनका नंबर डिस्कनेक्ट हो जाएगा, क्योंकि उनके नंबर का इस्तेमाल अनचाहे मैसेज भेजने के लिए हो रहा है। कनेक्शन डिस्कनेक्ट न हो इसके लिए साइबर ठग ग्राहकों स्काइप वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते हैं, ताकि मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट होने से रोका जा सके।
ट्राई या दूरसंचार विभाग किसी का नंबर बंद नहीं करता
ट्राई ने आम लोगों का यह भी जानकारी दी है कि ट्राई किसी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक या डिस्कनेक्ट नहीं करता और न ही कभि किसी को मोबाइल नंबर के डिस्कनेक्शन के लिए फोन करता है। वहीं ट्राई ने किसी भी एजेंसी को इस तरह की गतिविधि के लिए ग्राहकों से संपर्क करने का अधिकार नहीं दिया है और ऐसी कॉल गैरकानूनी हैं और कानून के मुताबिक इनसे निपटा जाएगा। ट्राई के नियमों के मुताबिक एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर ही अनचाहे मैसेज भेजे जाने वाले नंबर्स पर कार्रवाई करने के लिए अधिकार है। जो लोग इस तरह के नंबर्स की शिकायत करना चाहते हैं, वे सीधे सर्विस प्रोवाइडर की कस्टमर सर्विस पर शिकायत कर सकते हैं। ऐसी कॉल आने पर लोगों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करने की सलाह दी है।
धोखाधाड़ी की कॉल दूरसंचार विभाग भी गंभीर
इससे पहले दूरसंचार विभाग नागरिकों को ऐसी धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स में हुई बढ़ोतरी के बारे में सचेत करते हुए एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से कोई कॉल आने पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई है। केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार धोखाधड़ी वाली कॉल में यह भी दावा किया जाता है कि दूरसंचार विभाग द्वारा दो घंटे के भीतर लोगों के मोबाइल नंबर की सेवा काट दी जाएंगी। ये कॉल व्यक्तियों को धोखा देने और ठगी करने के लिए की जा रही हैं। इसलिए एडवाइजरी में कहा गया है कि वे सावधानी बरतें और ऐसी कॉल आने पर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को न दें। इसमें कई तरह की सावधानियां बरतने का भी परामर्श दिया गया है। वहीं सावधान रहें कि दूरसंचार विभाग फोन कॉल के जरिए कनेक्शन काटने की कोई चेतावनी नहीं देता है। ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध ही माना जाना चाहिए।