
सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट झटके
LP Live, New Delhi: भारत के सामने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हार का खतरा ज्यादा मंडराया जा रहा था, लेकिन पांचवे दिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी के कहर के सामने इंग्लैंड की आखिरी चार विकेट गिरने से भारत की झोली में छह रन जीत आ गई। पांचवे दिन के खेल में भारत को जीत के लिए चार विकेट और इंग्लैंड को महज 35 रनों की जरुरत थी और इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित लग रही थी। लेकिन सिराज ने इंग्लैंड का ऐसा घमंड तोडकर उसके जबड़े से जीत छीनकर भारत की झोली में डाल दी।

इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में ओवल के मैदान पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर सिमट गई। भारतीय क्रिकेट टीम ओवल टेस्ट मे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी थी, लेकिन भारती गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आस्ट्रेलिया में किये प्रदर्शन को ऐसा दोहराया कि दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर भारत की तय हार को भारत की जीत में बदल दिया।
सिराज की गेंदबाजी का कहर
पांचवे दिन पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ही मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को महज दो रनों पर विकेट कीपर के हाथों लपकवाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद जेमी ओवरटंग को एलबीडब्ल्यू आउट करके पैवेलिन का रास्ता दिखाया। भारत और जीत के बीच खड़े गस एटकिंसन को भी क्लीन बोल्ड कर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत भारत के नाम करा दी। इस प्रकार पांच मैचों की टेस्ट सिरीज 2-2 से बराबर रही। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 9 विकेट झटके।
